दूध की कालाबाजारी की मिल रही थीं शिकायतें, पुलिस ने मौके से चार को किया गिरफ्तार

चंदवाजी (जयपुर)। स्थानीय पुलिस थाना अंतर्गत लखेर के पास हाईवे पर टैंकरों से दूध निकालकर कालाबाजारी करने का मामला सामने आया है। जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देशन में स्पेशल टीम तथा चंदवाजी थाना पुलिस की टीम ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए कालाबाजारी कर रहे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की और दूध टैंकर जब्त किया। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।


जानकारी के अनुसार जयपुर ग्रामीण एसपी को हाईवे पर दूध की कालाबाजारी की शिकायतें मिल रही थीं। इस पर स्पेशल टीम गठित की गई। एएसआई हेमराज मीणा के नेतृत्व में टीम ने पुलिसकर्मियों को लखेर स्थित न्यू चौधरी होटल ढाबे पर भेजा। दूध से भरा एक टैंकर ढाबे के पीछे खाली जगह पर रूका। दो व्यक्ति पाइप लगाकर मोटर चलाकर टैंकर से दूध निकालने लगे और प्लास्टिक के ड्रम में भरने लगे। चंदवाजी थाना पुलिस के एसआई राजेंद्र यादव की टीम भी वहां पहुंच गई और दबिश देकर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया।


पुलिस ने दूध टैंकर चालक देवास थाना मसूदा अजमेर निवासी लेखराज जाट पुत्र सिद्ध करण जाट, जगतपुरा अमरसर निवासी बाबूलाल सैनी पुत्र गणेश सैनी तथा सुरेंद्र पुत्र फूलचंद वह करीरी निवासी कालूराम पुत्र हनुमान सहाय यादव को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार बाबूलाल दूध की कालाबाजारी करता था तथा सुरेंद्र उसके यहां लखेर स्थित पॉइंट पर काम करता था। वहीं कालूराम यादव उसकी पिकअप का ड्राइवर था जो दूध को यहां से भर कर अन्यत्र सप्लाई करने का काम करता था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार टैंकर में करीब 20000 लीटर दूध था जो जैतपुरा जयपुर के पायस डेयरी केंद्र से भर कर पिलखुवा उत्तर प्रदेश सप्लाई के लिए जा रहा था।